कोण्डागांव

जिले की तारिणी बनी वित्त सेवा लेखाधिकारी
08-Nov-2021 10:16 PM
जिले की तारिणी बनी वित्त सेवा लेखाधिकारी

कोण्डागाँव, 8 नवंबर। सीजीपीएससी की घोषित परिमाण के अनुसार कोण्डागाँव की तारिणी देवांगन पिता यशवंत देवांगन को 30वाँ रैंक प्राप्त हुआ है। जिसके तहत कोण्डागांव निवासी तारिणी देवांगन वित्त सेवा लेखाधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं।

निजी बीज कम्पनी में कार्यरत पिता यशवंत देवांगन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत माता हेमलता देवांगन की पुत्री तारिणी ने प्रारंभिक शिक्षा माध्यमिक शारदा शिशु मन्दिर के पश्चात 9 व 10वीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव तथा 11 व12 वीं सरस्वती शिशु मन्दिर कोण्डागांव से हिंदी माध्यम से अध्ययनरत रहीं, वहीं उच्च शिक्षा शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय कोण्डागांव से पूर्ण कर एक वर्ष पोस्ट आफिस गिरोला में बीपीएम के पद पर 11 अप्रैल 2017 से लेकर जुलाई 2018 तक पदस्थ रहीं।

जिसके बाद लोक सेवा आयोग को लक्ष्य में लेकर कोचिंग के लिए त्यागपत्र देकर जुलाई 2018 से जुलाई 2019 तक एक वर्ष की कोचिंग के पश्चात अपने लक्ष्य को ले कर तैयारी करती रही। उसकी सफलता पर इष्ठ मित्रों माता पिता परिवारजनों द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट