कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 नवंबर। जिले के अंतर्गत पहुंचविहीन अतिसंवेदनशील नक्सली क्षेत्र में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जन समस्या शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 29 अक्टूबर को कुधुर में तथा 30 अक्टूबर को तुमड़ीवाल में जनसमस्या निवारण का आयोजन किया गया।
तुमड़ीवाल में आयोजित शिविर में आए ग्रामीणों के द्वारा 136 मांगे, 1 शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा नवीन राशनकार्ड निर्माण, सदस्यों के नाम जोडऩे पेंशन और बेड़मा में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने, तालाब निर्माण, बेड़मा आदापाल में हैण्डपम्प की मांग, हड़ेली से बेड़मा में चार पुलों का निर्माण और 6 फौती प्रकरण प्राप्त हुए। इसमें प्राथमिक शाला बेड़़मा में पांच वर्षो से शिक्षक की अनुपस्थिति के संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। इनमें से 81 प्रकरणों का मौकें में तुरंत निराकरण किया गया। आयोजित शिविर में टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई थी। जहां 68 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इसी तरह कुधूर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 29 राशन कार्ड बनाने एवं सदस्यों के नाम जुड़वाने, 1 आवेदन विद्युत लाईनों के विस्तार हेतु 5 पेंशन की मांग 2 हैण्ड पम्ंप की मांग 8 पुलिया निर्माण, आधारकार्ड निर्माण 6 उप स्वास्थ्य केन्द्र में सोलर पम्प हेतु 1 फौती नामांतरण 3 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 65 प्रकरणों का तुरंत निराकरण किया गया।
ज्ञात हो कि 1 नवंबर को पेरमापाल 2 नवम्बर को हड़ेली 3 नवम्बर को रेंगागोंदी में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे।


