कोण्डागांव

दिवाली के बाद डीएवी बचेली की प्राथमिक वर्ग की कक्षाएं भी होंगी शुरू
29-Oct-2021 8:52 PM
दिवाली के बाद डीएवी बचेली की प्राथमिक वर्ग की कक्षाएं भी होंगी शुरू

बचेली, 29 अक्टूबर। डीएवी पब्लिक स्कूल में अब प्राथमिक वर्ग यानि कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार की अनुमति व जिलाधीश के आदेशानुसार स्कूल प्रबंधन अपने वार्ड के पार्षद और अभिभावकों के साथ हुए बैठक में निर्णय लिया गया।

 

7 नवंबर से स्कूल में 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ ऑफलाइन तरीके से पढ़ाई होगी। साथ ही कोविड के गाइडलाइंस का पालन भी किया जाएगा। इसके अलावा अभिभावकों से अपने बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल भेजने हेतु सहमति पत्र भी लिया जाएगा। फिलहाल अभी स्कूल में कक्षा 6 से 12वीं तक की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षाएं चल रही हंै।


अन्य पोस्ट