कोण्डागांव

अतिसंवेदनशील गांवों में लगाये जाएंगे जनसमस्या का निवारण शिविर
29-Oct-2021 6:49 PM
अतिसंवेदनशील गांवों में लगाये जाएंगे जनसमस्या का निवारण शिविर

कोण्डागांव, 28 अक्टूबर। जिले के अतिसंवेदनशील ग्रामों के निवासियों द्वारा समय.समय पर मुख्यालय में आकर अपनी समस्याओं के संबंध में जानकारी दी जाती है।

जिसमें मुख्यालय से दूरी तथा पहुंच विहीन क्षेत्रों में होने के कारण उन्हें आने.जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर कोण्डागांव विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले नक्स्ली क्षेत्र अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायतों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत् 28 अक्टूबर को तुमड़ीवाल, 29 अक्टूबर को कुधूर ,30 अक्टूबर को बेचा 31 अक्टूबर को कड़ेनार 1 नवम्बर को पेरमापाल 2 नवम्बर को हड़ेली एवं 3 नवम्बर को रेंगागोंदी में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे।

 


अन्य पोस्ट