कोण्डागांव

सिदावंड सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
28-Oct-2021 9:21 PM
सिदावंड सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

 

विपक्ष में 10 वोट तो वहीं पक्ष में 2 ही वोट मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 अक्टूबर।
केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिदावंड में सरपंच प्रतिभा नाग की कार्यशैली पर असंतोष जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत के 10 पंचों ने गुरुवार को सरपंच के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया, जिसमें सरपंच के विरोध में 10 वोट डाले गए, वहीं सरपंच के पक्ष में केवल 2 ही मत मिले।
 
विगत 8 अक्टूबर को भाजपा समर्थित सरपंच प्रतिभा नाग ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी को लिखित आवेदन देकर अवगत करवाया था। सरपंच का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण आगामी तिथि तक के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया था। तत्पश्चात गुरुवार को पीठासीन अधिकारी केशकाल तहसीलदार आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में पुन: अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें उपसरपंच भुनेश नाग समेत 10 पंचों ने सरपंच प्रतिभा नाग के विरोध में अपना मत दिया। अत: बहुमत के आधार पर यह प्रस्ताव पारित हो गया है।
 


अन्य पोस्ट