कोण्डागांव

बैंक कर्मी ने लगाई फांसी, आत्महत्या नोट बरामद
28-Oct-2021 9:17 PM
बैंक कर्मी ने लगाई फांसी, आत्महत्या नोट बरामद

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फरसगांव/केशकाल, 28 अक्टूबर। फरसगांव भारतीय स्टेट बैंक के सहायक लिपिक पद पर पदस्थ विक्रम मीणा ने अपने किराए घर में 27 अक्टूबर को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार विक्रम मीणा एक सप्ताह पूर्व 23 अक्टूबर को राजस्थान में अपने घर गए थे।  विक्रम मीणा राजस्थान के अपने घर से 27 अक्टूबर को ही फरसगांव वापस लौटे थे और ड्यूटी पर नहीं गए थे, घर पर ही थे , लौटने के कुछ ही घंटों बाद ही किराए के अपने घर में विक्रम मीणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक विक्रम मीणा के रूम पार्टनर जब शाम 6.30 के करीब रूम पहुंचा तो अंदर से ताला बंद होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर के दरवाजे को तोड़ा और मृतक के शव को बरामद किया।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट
घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह परिवारिक विवाद को बताया गया है। एसडीएम के आदेश बाद बुधवार रात 10.30 बजे मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को राजस्थान में उसके घर भिजवाया गया है।


अन्य पोस्ट