कोण्डागांव
प्रभारी मंत्री पहुंचे कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव में
24-Oct-2021 9:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 24 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के आबकारी व उद्योग मंत्री 23 अक्टूबर की रात कोंडागांव के चिखलपुटी में आयोजित कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। तथा उनके साथ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप मौजूद रहे। कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव में पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने प्रदर्शनी के दौरान स्टाल लगाए हुए सभी दुकानों का निरीक्षण कर उनके व्यापार के संबंध में जानकारी लिया। और उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संवेदनशील सरकार है वे किसानों से लेकर हर वर्ग के बारे में चिंतित है।
इसी का जीवंत उदाहरण है कि कोंडागांव में हस्तशिल्प व हैंडलूम कलाकारों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कई तरह के हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट कलाकार अपना अपना मनमोहक उत्पाद को लेकर पहुंचे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


