कोण्डागांव
जय स्तंभ चौक से हटाई गई भारत माता की प्रतिमा
10-Oct-2021 10:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,10 अक्टूबर।नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर के जयस्तंभ चौक में विगत कुछ वर्षों पूर्व भारत माता की प्रतिमा का स्थापना किया गया था। इसे स्थानीय व्यापारियों की मांग पर 9 अक्टूबर को नगर पालिका कोंडागांव के माध्यम से हटा दिया गया है। इस बारे में स्थानीय व्यापारी जितेंद्र गोलछा ने बताया किए जय स्तंभ चौक पर स्थापित किए गए भारत माता प्रतिमा के कारण पार्किंग व यातायात संबंधित समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसको लेकर लगातार अधिकारियों को आवेदन किया जा रहा था।
लगभग 3 दिन पूर्व नगर पालिका कोंडागांव के माध्यम से भारत माता की प्रतिमा को हटाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया जो कि आज पूरा हो पाया है। प्रतिमा को जयस्तंभ चौक से हटाए जाने से यातायात व पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


