कोण्डागांव
जिला विधिक प्राधिकरण की विद्यालय प्रमुखों के साथ बैठक
06-Oct-2021 4:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 6 अक्टूबर। जिला विधिक प्रधिकरण के माध्यम से जिला सत्र न्यायालय क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त स्कूलों के प्राचार्य, व्याख्यता, शिक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित की। इसमें जिला व सत्र न्यायाधीश सुरेश सोनी, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश केपी सिंह भदौरिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल प्रभात भिंज, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव अम्बा शाह उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्राचार्य के साथ स्कूलों में पूर्व में से निर्मित विधिक साक्षरता क्लब के बारे में न्यायाधीशों ने चर्चा किया। स्कूल स्तर पर शिविर आयोजित कर बच्चों के मध्य नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध में जागरूकता फैलाने के चर्चा किया गया। इसी प्रकार पूर्व से क्रियावित विधिक साक्षरता क्लब केा पुन: प्रारभं कर सुचारू रूप से कोविड 19 प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए क्लब के प्रभारी सदस्यों द्वारा शिविर लगाकर कार्यक्रम आयोजित कर सहयोग की अपेक्षा की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


