कोण्डागांव

आयुष स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर
04-Oct-2021 5:07 PM
आयुष स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 4 अक्टूबर।
आयुष विभाग के सौजन्य व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जेआर नेताम के मार्गदर्शन में विगत दिनों विकास खण्ड फरसगांव के भंडारसिवनी में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्थानीय सरपंच बालसिंह मरकाम सहित अन्य जन प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों मौजूद रहें।

स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर में मौसमी रोगों सहित वात रोग, उदर रोग ,त्वचा रोग, अर्श, स्त्री रोग आदि के कुल 329 रोगियों का आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार एवं सलाह परामर्श दिया गया। आयुष नोडल डॉ. चन्द्रभान वर्मा ने लोगों को स्थानीय ओषधि के बारे में जानकारी दिया। योग से अपने को मौसमी बीमारी से बचा जा सकता है एवं अपने घर मे मुनगा, पपीता, लाल भाजी, पालक भाजी पोषण बाटिका बनाने के लिए कहा गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर में नोडल अधिकारी आयुष के साथ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश विश्वकर्मा, डॉ पीएल बनपेला, डॉ पी विश्वास, डॉ श्रीकांत साहू सहित आयुर्वेद औषधालय बोरगांव के फार्मासिस्ट सुनील गायकवाड, देवनाथ मरकाम, खगेशवर नाग आदि ने अपनी सेवाएं दी।
 


अन्य पोस्ट