कोण्डागांव

लोनिवि के दो कर्मी सेवानिवृत्त
04-Oct-2021 4:50 PM
लोनिवि के दो कर्मी सेवानिवृत्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 4 अक्टूबर।
लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव अंतर्गत कार्यरत समयपाल लीलाधर आचार्य व गैंग श्रमिक कर्मचारी सुरेश नेताम अपने शासकीय सेवा कार्य से सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत्त होने पर लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव के माध्यम से विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें स-सम्मान विदाई दिया गया। 

जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में विभागीय कर्मचारियों व छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के माध्यम से सेवानिवृत्त होने को लेकर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम पर विभाग के समयपाल लीलाधर आचार्य और गैंग श्रमिक सुरेश नेताम को विदाई देते हुए श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इसके अलावा विभाग के प्रति किए गए कार्यों का उनके सहकर्मियों ने बखान किया। वही इस अवसर पर शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया।
 


अन्य पोस्ट