कोण्डागांव

सडक़ किनारे बाइक से गिरे युवक की मिली लाश
03-Oct-2021 9:02 PM
सडक़ किनारे बाइक से गिरे युवक की मिली लाश

 परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 3 अक्टूबर। केशकाल अनुविभाग के इरागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमला जाने वाले मार्ग पर रविवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक का शव संदेहास्पद अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक शनिवार को धनोरा बाजार जाने के नाम पर घर से निकला था, रात भर बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं आया तो परिजन उसे आसपास के क्षेत्र में ढूंढ रहे थे। वहीं सुबह उसकी लाश सडक़ किनारे मिलने पर गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताते हुए इरागांव थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल इरागांव पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजय मरापी उम्र 20 वर्ष है, जो कि ग्राम कोनगुड का निवासी है। वह शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल में धनोरा बाजार जाने के नाम पर घर से निकला था। शाम को उसकी घरवालों से फोन पर बात हुई तो उसने बताया कि मोटरसाइकिल पंचर हो गई है, इसलिए उसे घर आने में देरी होगी, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन चिंतित होकर उसे ढूंढने निकल गए। जिसके बाद रविवार की सुबह इरागांव से अमला जाने वाले मार्ग में उसकी लाश सडक़ किनारे सन्देहास्पद अवस्था में पड़ी हई मिली। जिसे देखते ही आसपास के लोगों ने तत्काल इरागांव पुलिस को घटना की सूचना दी।

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेजा, साथ ही मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच में लिया है। मामले के सभी पहलुओं के आधार पर घटना की विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट