कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 29 सितंबर। बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम पीढ़ापाल (कुलदाड़ीही) में धूमधाम से सर्व आदिवासी समाज उपखण्ड हरवेल के पांच ग्राम पंचायतों ने मिलकर ठाकुर जोहारनी का पर्व मनाया, जिसमें ग्राम कुलदाड़ीही, हरवेल, बालेंगा, बांसकोट, केराडीही के समस्त आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों ने सर्वप्रथम ग्राम कुलदेवता व देवी देवताओं की सेवा अर्जी की गयी, ततपश्चात समाजिक तौर पर सभी लोगों द्वारा सगा भेंट भी किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अतिथियों, ग्राम प्रमुखो, पटेल गायता, कोटवार, ठाकुर जोहार भेट सफ़ेद पगड़ी रस्म व पिले चावल से जोहार भेंट किया गया। वहीं गांव के युवाओं द्वारा समस्त समाज के आये सभी लोगों के लिए चीवड़ा, चाय, खीर देकर लोगों को भेंट के रूप में मुंह मीठा कराया गया ।
सभी युवक-युवतियां पारम्परिक रूप से आदिवासी वेशभूषा के साथ रेला पाटा करते कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किये तथा कार्यम मंच पर सभी ग्राम से पारम्परिक मांदरी, रेला पाटा, हुलकी मान्दरी,माटी मांदरी, रुढ़ी व प्रथा रीति, संस्कृति परम्परा को संजोया गया। कार्यक्रम के साथ ही अंतिम में इसमें उपस्थित समस्त 5 पंचयात के सज्जन युवा युवती द्वारा कदम से कदम मिलाते रेला पाटा एक साथ सभी लोगों द्वारा थिरकने लगा। सभी समाज प्रमुख द्वारा संवैधानिक अधिकार, संस्कृति परंपरा, युवाओं युवती में जागरूक साक्षरता, योजनाओं, संपर्क प्रकार से सहयोग उद्बोधन के तौर पर बारी-बारी से जानकारी दी।
कार्यक्रम में समस्त अतिथि उपस्थित प्रेमशीला मंडावी जनपद अध्यक्ष, जेठूराम मंडावी जनपद सदस्य, रजनी नेताम ज.प. सदस्य, अनिता शोरी, मन्नुराम शोरी, डूडीराम शोरी, कमलेश नेताम, मनकी मरकाम, सनबती नेताम, रजनी नेताम, बुधसन नेताम, मेंशोरम मरकाम, नारयण नेताम, शोबराय नेताम, महेश नेताम, जयलाल् मरकाम, शिवलाल मरकाम, उपखंड के समस्त पुजारी, गायता, पटेल, पंच, ग्रामप्रमुख, फुलसिंग नेताम, भुनेश्वर सिंग नेताम, अर्जुनसिंग मरकाम, जयलाल मरकाम, घड़वा मरकाम, बोधन मरकाम, एवं सभी प्रभाग से समस्त सगा समाज के लोग उपस्थित रहे ।


