कोण्डागांव

मोर जिम्मेदारी अभियान: जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखायी झण्डी
23-Sep-2021 5:59 PM
मोर जिम्मेदारी अभियान: जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखायी झण्डी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 सितंबर।
जिले में कोरोना के प्रकरणों की संख्या भले ही कम हो गयी है, परंतु खतरा अभी तक पूर्ण रूप से टला नहीं है। जिसे देखते हुए यूनिसेफ एवं एकता परिषद कोण्डागांव के सहयोग से मोर जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत् मंगलवार को जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा मोर जिम्मेदारी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस मोर जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के समस्त गांवों में जाकर इस वाहन द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु कोविड गाइडलाइन के बारे में समझाइश देते हुए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस अभियान के तहत् लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते ही मास्क या गमच्छे का उपयोग, किसी से बातचीत करते समय 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, सर्दी, खॉसी, बुखार होने पर तुरंत मितानीन से संपर्क करने और नजदीकी स्वास्थ केन्द्र में जाकर दवाई लेने, बाहर से घर आते ही साबुन से हाथ पैर धोकर ही प्रवेश करने, घर के सभी लोग गरम पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करने, अपने प्रियजन एवं प्यारे बच्चों के खातिर वैक्सीन लगवायें और दूसरों को लगाने के लिए प्रेरित करने के संबंध में बताया जयेगा। इस अवसर पर युनिसेफ एवं एकता परिषद एनजीओ के मोहित गायकवाड़, पिताम्बर माली, बिनोद मरापी सहित अन्य स्वयं सेवी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट