कोण्डागांव
चिकपाल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम
16-Sep-2021 8:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 16 सितंबर। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 13 से 23 सितंबर तक किया जा रहा है। इसके तहत् बुधवार को अतिसंवेदनशील एवं पंहुचविहिन ग्राम चिकपाल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आगंनबाड़ी केन्द्र चिकपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजबती बघेल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता साक्षी लकड़ा एवं आयुषकर्मी तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बागड़े के द्वारा बच्चो को कृमिनाशक दवा को खिलाया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत सभी 28 बालक, बालिकाओं के साथ 11 से 19 वर्ष तक की 14 किशोरियों बालिकाओं को भी दवा खिलाई गई। इस दौरान प्रकाश बागड़े द्वारा आये ग्रामीणो को आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज एवं इसके फायदों के संबंध में बताया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


