कोण्डागांव

देश के विभिन्न कोनों पर सेवा कर रहे पूर्व छात्र पहुंचे फरसगांव
14-Sep-2021 7:01 PM
देश के विभिन्न कोनों पर सेवा कर रहे पूर्व छात्र पहुंचे फरसगांव

सेवानिवृत्ति पर व्यायाम शिक्षक मिश्रा को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 फरसगांव/केशकाल, 14 सितंबर।
आदर्श विद्यालय फरसगांव में पदस्थ टीपी मिश्रा जो कि व्यायाम शिक्षक (पीटीआई) के रूप में कार्यरत थे, 31 अगस्त को अपना 39 वर्ष इस विद्यालय में अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हो गए।  उनके सेवानिवृत्त उपरांत आदर्श स्कूल में पढ़े सन 1983 से लेकर 2021 तक के पूर्व छात्र परिषद के छात्रों के द्वारा उनके सम्मान में एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन 12 सितंबर रविवार को किया गया। 

इस आयोजन खास बात यह रही कि संस्थापक प्राचार्य एसडी वैद्य साहब जिनकी उम्र अभी लगभग 92 वर्ष वह भी वर्चुअल के माध्यम से इस आयोजन में अपना उद्बोधन दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से  टीपी मिश्रा, बीके अठभैया (प्राचार्य) अध्यक्षता,  बीके चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में कर रहे थे।  

टीपी मिश्रा ने विद्यालय में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण दिया गया।  संस्थापक प्राचार्य एस डी वैद्य ने टीपी मिश्रा सर के कार्यों की तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं कार्यक्रम में पूर्व छात्र आए मध्यप्रदेश के जबलपुर के एडिश्नल एसपी जगन्नाथ मरकाम अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। उन्होंने अपने छात्र जीवन को याद किये और उनसे आशीर्वाद लिया,  तो वहीं पूर्व छात्र  प्रकाश नेताम (उप वनमंडलाधिकारी, बीजापुर) इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर अपने उद्गार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में राज्य के कोने-कोने के साथ अन्य राज्य से सरकारी नौकरी के विभिन्न पदों पर पदस्थ पूर्व छात्र बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे थे । किसी शिक्षक को इस तरीके का विदाई सम्मान समारोह पूर्व में वी एस भास्कर सर के लिए भी आयोजित किया गया था। 

पूर्व छात्रों ने बताया कि क्योंकि टीपी मिश्रा विद्यालय फरसगांव में एक स्तंभ के रूप में पदस्थ थे, उन्होंने अपनी जिंदगी के उम्र 39 वर्ष इस विद्यालय को एक बेहतरीन कार्यकाल के रूप में दिये। 

विदित हो कि  टीपी मिश्रा  इस विद्यालय के बहुत थी आपने समर्पित शिक्षक थे, उनका योगदान खेलकूद के साथ-साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर भी था, उनके विद्यार्थी आज एसपी, डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक जैसे महत्वपूर्ण पदों में देश के विभिन्न कोनों पर देश की सेवा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र लगभग ढाई सौ की संख्या में पहुंचे थे, सभी ने इस कार्यक्रम शरीक होकर अपने विचार व्यक्त किए।  इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. जे एल सलाम और हेमंत नाग (बस्तारिया) ने किया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ राजाराम भंवर, अवनेश दादोरिया, हेमंत नाग बस्तरिया और जीवन लाल सलाम, सौरभ सार्दुल ने विशेष योगदान दिया।  इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र धीराजू उसेंडी, प्रकाश नेताम, जगन्नाथ मरकाम, रामकुमार डॉ बीआर पुजारी ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी नारायणपुर), डॉ टीआर कुंवर मुख्य (चिकित्सा अधिकारी कोंडागांव) नारायण लावत्रे (उपसंचालक उद्यानिकी रायपुर) इंजिनियर मलखान सिंह गजभिए (बीएसपी ) हरवीर सिंह बदेशा, सुरेश ठाकुर, चंद्रा मंडावी, धीरेंद्र, हेमंत साहू, रविंद्र सलाम, विष्णु मरकाम गुन्नू मरकाम, निशांत मिश्रा, जितेंद्र झा, रामकुमार वर्मा, संजय मंडावी, हरीश मरकाम, कामेश्वर कश्यप, कैलाश कश्यप, महेश मरकाम, रामूराम कश्यप, समारू बघेल, सरोज मरकाम सहित सन 1983 से लेकर 2021 बेच के पास आउट पूर्व छात्र परिषद् के छात्र संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट