कोण्डागांव

संविधान के विरूद्ध टिप्पणी से बढ़ी सर्व आदिवासी समाज की नाराजगी, सौपा ज्ञापन
10-Sep-2021 10:34 PM
संविधान के विरूद्ध टिप्पणी से बढ़ी सर्व आदिवासी समाज की नाराजगी, सौपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 सितंबर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलेआम भारतीय संविधान के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर कोण्डागांव का सर्व आदिवासी समाज नाराज है। अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल प्लेटफॉर्म पर अभद्रता करने वाले युवक घस्सु कश्यप के विरुद्ध सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली कोण्डागांव में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है।

सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस के पास ज्ञापन सौंपने पहुंचे सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष पनकु नेताम, युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष शिवा नेताम, सचिव मनबोध पोयाम, ओम राज नेताम, दसरू नेताम, वैभव मरकाम, चंद्र कुमार कोर्राम, उमेश नेताम, सूरज नेताम, वीरेंद्र नेताम, संतोष सावरकर, मुकेश मारकंडेय व अन्य ने जानकारी दिया कि, सोशल मीडिया में बावड़ी निवासी घस्सु कश्यप ने लिखित शब्दों में उसके संविधान के प्रति अनादर प्रकट किया है। भारत के संविधान पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति घस्सु कश्यप के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाही के लिए के लिए आज ज्ञापन सौपा गया हैं।


अन्य पोस्ट