कोण्डागांव
कोण्डागांव, 6 सितंबर। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी सुशील मौर्य जिले के प्रभारी बनने बाद जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 6 सितंबर को प्रथम आगमन हुआ। यहां युवा कांग्रेस के नेताओं ने जमकर स्वागत सत्कार किया। प्रभारी सुशील मौर्य ने संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
संगठन के मुद्दे पर चर्चा हुई एक बूथ दस यूथ की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आगामी कार्ययोजना तैयार कर क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गयी। जिला प्रभारी सुशील मौर्य ने कहा, स्वागत सत्कार नहीं अब सिर्फ काम होगा। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती पर चर्चा एवम एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम की फीडबैक लेने आया हूँ।
कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा सुशील मौर्य के प्रभारी बनकर कोंडागॉव आने से कोण्डागांव कांग्रेस की युवा टीम को और अधिक मजबूती मिलेगी। क्योंकि आप छात्र राजनीति के समय से युवाओं को मार्गदर्शन करते आ रहे हैं और संयुक्त बस्तर जिला के समय एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रहे आपके अध्यक्षीय कार्यकाल में कोण्डागांव जिले के कई क्षेत्रों में पहुँच भी चुके हैं।
विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस नंदू दीवान ने कहा विधानसभा में दो ब्लॉक हैं। कोण्डागांव व माकड़ी दोनों ब्लॉक में संगठन बहुत ही मजबूती के साथ कार्य कर रहा है भूपेश बघेल, मोहन मरकाम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये जा रहे किसान हित मे व अन्य जनहितैषी कार्यों को आमजन तक पहुंचाने हमारी सम्पूर्ण टीम काम कर रही है।


