कोण्डागांव
यातायात पुलिस का मसोरा टोलप्लाजा में मोबाइल कोर्ट, मौके पर ही न्यायाधीश करते है फैसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 सितंबर। लगातार जिला में होने वाले सडक़ हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस नए-नए जागरूकता अभियान चलाती है। इसी कड़ी में अब कोण्डागांव की यातायात पुलिस और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय अनिल प्रभात मिंज के माध्यम से मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जाना शुरू किया गया है। इसी कड़ी में 5 सितंबर को एनएच 30 टोल नाका में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल प्रभात मिंज की उपस्थिति में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया।
इस बारे में यातायात पुलिस प्रभारी रवि शंकर पांडे ने बताया कि इस सप्ताह वाहनों की इंसुरेंस व फिटनेस की जांच की गई। यहां वैलिड दस्तावेज नहीं पाएगा उनका मौके पर ही न्यायालय के माध्यम से फैसला किया गया। कईयों का मौके पर ही इंश्योरेंस रिनुअल भी करवाया गया.
आज इसी परिपेक्ष्य में यातायात पुलिस के माध्यम से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने आमचो यातायात चो गोठ के तहत सरकारी कर्मचारियों और कलेक्टर कार्यालय में पहुंचने वाले आम नागरिकों को सडक़ दुर्घटनाएं होने के कारण और इनसे कैसे बच सकते ह,ै इस संबंध में जानकारी दी गई। यातयात नियम सांकेतिक चिन्हों के बारे में भी बताया गया। साथ ही हेलमेट सिटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की अपील की गई।


