कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 सितंबर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर रक्तदान, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य मुख्यायुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के निर्देश पर जिला अस्पताल में में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभदेव साहू, जिला सचिव चमनलाल सोरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्याम लाल कोर्राम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव, वरिष्ठ स्काउटर ऋषिदेव सिंह, रोवर स्काउट लीडर शैलेंद्र कुमार सोनभद्र, कोमल राम साहू, कब मास्टर पवन कुमार, डॉ अमृत लाल, डॉ राजेश बघेल, जिले के जिम्मेदार युवा साथी और समाजसेवी संगठन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान के पश्चात अस्पताल परिसर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ ने स्वच्छता अभियान चलाकर अस्पताल परिसर का साफ-सफाई किया गया। तत्पश्चात अस्पताल परिसर पर काजू, आंवला, कटहल, अमरूद और आम का पौधा रोपण किया गया।
शिक्षकों का किया गया सम्मान
जिला के सबसे पुराने विद्यालयों में से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5 सितंबर को अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में लंबे समय तक अपनी सेवा देते हुए संस्था से ही सेवानिवृत्त हुए शिक्षक डीएस साहू और आरके जैन को विद्यार्थियों के माध्यम से श्रीफल शॉल देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों व प्राचार्य को श्रीफल सॉल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
जनवि में मनाया गया शिक्षक दिवस
जिला मुख्यालय के विकास नगर में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य स्नेहिल सिंह ने डॉ. राधाकृष्णन के कृतित्व व योगदान पर प्रकाश डाला, साथ ही समाज व राष्ट्र के निरन्तर उन्नयन में शिक्षकों की भूमिका व महत्व को भी रेखांकित किया।
दहिकोंगा विद्यालय में अनूठे ढंग से मनाया गया शिक्षक दिवस
जिला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्रों ने संस्था के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित समस्त कर्मचारियों को सम्मान करते हुए पौधारोपण को बढ़ावा देने एवं संस्था के सौन्दर्यीकरण हेतु पौधा से सम्मान किया।
संस्था के प्राचार्य टीपी जोशी ने बताया कि छात्रों के द्वारा आज के दिन हो अविस्मरणीय बनाया गया है, हमेशा शिक्षकों को साल और श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया जाता था। बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति सजगता आने से एक नई पहल की शुरुआत की गई जिसके लिए सभी विद्यार्थी व शिक्षकों ने विद्यालय के प्रांगण में अपने अपने नाम से पौधारोपण किया।.


