कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 सितंबर। नगर के जामकोटपारा में स्थित नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एक नई भूमिका में नजर आये।
एक ओर जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके पढ़ाये जा रहे विषयवस्तु की जानकारी चाही, साथ ही उसकी व्याख्या करके भी बताया। दूसरी ओर शिक्षकों से चर्चा करके उनकी समस्याओं को जानकर शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी कलेक्टर के समक्ष अपने-अपने विचार रखे।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्र-छात्राएं पहले तो कलेक्टर को देख कर सहमे से बैठे थे। कलेक्टर द्वारा आत्मीयतापूर्ण चर्चा करने पर छात्रों ने भी खुलकर अपने-अपने विचार रखे। कक्षा 11वीं के रसायन विषय के छात्र-छात्रा यशस्वी, लवली, राज, चेतन, दिव्यांशु ने कहा कि स्कूल की फैकल्टी को संतोषजनक बताते हुए कहा कि शिक्षकों द्वारा उनकी विषय संबंधी सभी जिज्ञासाओं को दूर किया जाता है और यह उनके पूर्व के स्कूलों की तुलना में बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध है।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं के कॉमर्स और साइंस के छात्रों अभिनव, सार्थक, अंकित से कलेक्टर ने ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पढ़ाई में तुलनात्मक सुविधा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि क्लास रूम में की जा रही पढ़ाई ऑनलाईन पढ़ाई की तुलना में बहुत अंतर है। कक्षा में शिक्षक सभी शंकाओं का समाधान तुरंत कर देते हैं। इस पर कलेक्टर द्वारा स्कूल परिसर में अन्य सुविधाओं की आवश्यकता हेतु सुझाव मांगने पर छात्रों द्वारा बस, हॉस्टल, पार्किंग, फर्नीचरों की मरम्मत, प्रसाधन कक्षों की संख्या बढ़ाने, स्पोकन इंग्लिश की कक्षाएं, खेल मैदान को व्यवस्थित करने, व्यवस्थित पुस्तकालय जैसे सुझाव कलेक्टर के समक्ष रखे। इस पर कलेक्टर ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।


