कोण्डागांव

वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने ज्ञापन
05-Sep-2021 9:31 PM
वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 सितंबर। जि़ले में सडक़ दुर्घटना होती रहती है, हाल ही में बनियागांव के पास बस ने पेड़ को ठोकर मार दिया, इसी दिन एक बस की चपेट में आकर अनंतपुर के युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना का कारण कहीं ना कहीं वाहन चालकों द्वारा तेज गति से वाहन चलाना भी है। इस संदर्भ के साथ कांग्रेस के युवा नेता अमन सागर अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक सिद्धर्थ तिवारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए अमन सागर ने कहा, बस और टिप्पर नगर के अंदर तेज गति से वाहन चलाते हुए दिखाई पड़ते हैं। इसमें दुर्घटना होने की अधिक संभावना रहती है। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया है।

 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अमन सागर के बातों को गंभीरता से लेते हुए रोकथाम करने के लिए आश्वासन दिया है।

अमन सागर के साथ सनी सिंह, सितम मलिक, पंकज पांचाल, अक्कू देवांगन, इमरान खान, कमल नेताम आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट