कोण्डागांव

14 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन ने दिया धरना
04-Sep-2021 8:40 PM
  14 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 सितंबर। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 3 सितंबर को नगर के कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित शासकीय उमावि महात्मा गांधी वार्ड के स्कूल मैदान में एक दिवसीय धरना दिया गया। महंगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया, जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन भी सौंपा गया।

14 सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने पांचवा चरण की हड़ताल कलम रख मशाल उठा के नारे के साथ दिया। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पिछले 25 अगस्त से 31 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, चूंकी सरकार अभी तक इनकी मांग पूरी नहीं की है इसलिए आज यहां पर सभी लोगों ने मिलकर मांग के लिए सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद किया। जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल ने कहा है, हमारी मांग जायज है इसे सरकार को जल्द ही पूरी करनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन माकड़ी ब्लॉक् मुख्यालय के बाजार स्थल में सभी विभाग के कर्मचारी एकत्रित होकर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। 28 प्रतिशत महँगाई भत्ता को लेकर कर्मचारियों में काफी रोष देखा गया। कमर्चारी नेताओं का कहना है कि महँगाई भत्ता कोई उपकार नहीं जिसे शासन ने रोककर रखा है यह हम सभी कर्मचारियों का अधिकार है जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करना होगा। धरना प्रदर्शन पश्चात अपनी 14 सूत्रीय माँगों को लेकर छत्तसीगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के सदस्यों ने तहसीलदार माकड़ी को ज्ञापन सौंपा।

नहीं मिला छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ का समर्थन

प्रांतीय आवाहन पर 3 सितंबर को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के माध्यम से एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया था। इस धरना को छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ का समर्थन नहीं मिला। इस बारे में संघ के संभाग अध्यक्ष पीएस राणा ने जानकारी दिया कि, प्रदेश स्तर में फेडरेशन का दो गुट चल रहा है, जिसके चलते लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने उन्हें समर्थन नहीं दिया है।


अन्य पोस्ट