कोण्डागांव

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान
04-Sep-2021 8:32 PM
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान

केशकाल, 4 सितंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा मां सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात संस्था की प्राचार्या अनिता झा व व्याख्याता एमजी एक्का द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के जीवन मे शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया गया। वहीं विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों के लिए मनोरंजनात्मक खेलों, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। जिसमें संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान प्राचार्या अनिता झा समेत समस्त विद्यालय स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट