कोण्डागांव
12 दिन बाद बालोद से किया बरामद
केशकाल, 3 सितंबर। भाई को राखी बांधने के लिए निकली युवती वापस नहीं लौटी थी। बारह दिन बाद धनोरा पुलिस ने बालोद के गुरुर से बरामद किया।
केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना धनोरा में प्रार्थीया ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसकी बेटी नतनीन 22 अगस्त को राखी बांधने बदवर जा रहीं हूं कहकर घर से निकली थी। शाम रात तक घर वापस नहीं आने से आसपास एवं रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया जो कहीं नहीं मिली। रिपोर्ट पर थाना धनोरा में गुम इंसान कायम कर पता तलाश में लिया गया। उसकी लगातार पता तलाश जारी था। दो सितम्बर को गुम इंसान का पता जिला बालोद अंतर्गत गुरूर क्षेत्र में होना पता चलने से थाना धनोरा से विशेष टीम तैयार कर पता तलाश एवं दस्तायाबी हेतु टीम रवाना किया गया था। गुरूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोचवाही से गुम इंसान को सही सलामत बरामद कर थाना लाया गया व दस्तायाबी कार्यवाही बाद उनके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।


