कोण्डागांव
केशकाल, 3 सितंबर। केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरगाँव के अलग-अलग मोहल्लों में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के मुख्य आतिथ्य व जनपद पंचायत केशकाल के अध्यक्ष महेंद्र नेताम की अध्यक्षता में हुए इस भूमिपूजन कार्यक्रम में गौरगांव के आश्रित ग्राम चिखलाडीही में घोटुल और सीसी सडक़ निर्माण एवं गौरगाँव के पारा में सीसी सडक़ निर्माण कार्य शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान सभी निर्माण कार्यों की सौगात के लिए सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ग्राम सरपंच रतनी बाई व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि हमें लम्बे समय से सीसी सडक़ और घोटूल की आवश्यकता थी, जिसके कारण हमें बहुत सारी परेशानियां होती थी और बरसात में चलने के लिए बहुत ही दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारे गांव में आने जाने के लिए सीसी सडक़ बन रहा है और हमारे आदिवासी भाइयों के लिए सामाजिक कार्यों के लिए घोटूल भी बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद्र मतालम, जनपद पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र नेताम, राजेश नेताम, रोशन जमीर खान, अनिल उसेंडी, पिताम्बर नाग, सतीश नाग, खिलेश्वर शोरी, सेत कुमार कश्यप, नंदलाल सिन्हा, गुप्तेश्वर बघेल, दोहन मरकाम, अशोक मरकाम आदि मौजूद रहे।


