कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 सितंबर। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर केशकाल के सभी संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जनपद पंचायत परिसर बोरगाव में 3 सितंबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होगा। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल और थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर उक्त दिवस को दिनभर धरना प्रदर्शन कर शाम 4.30 बजे ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिए जाने की अनुमति मांगी गयी तथा नगर के सभी प्रमुख कार्यालय में सम्पर्क कर कर्मचारियों और अधिकारियों से सहयोग माँगा गया।
इस अभियान में प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन, जिला सह संयोजक लोकेश गायकवाड़, तहसील संयोजक प्रकाश साहू और रोशन हीरवानी, देवेंद्र कुपाल, कौशल नेताम आदि उपस्थित रहे।
साथ ही संयोजक प्रकाश साहू ने सभी सदस्यों से अवकाश लेकर ही धरना स्थल पर समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया हैं।


