कोण्डागांव
पीएचक्यू टीम ने ब्लैक व ग्रे स्पॉट का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 सितंबर। जिला अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पीएचक्यू रायपुर की टीम कोण्डागांव पहुंची थी।
इस बारे में यातायात पुलिस प्रभारी रवि शंकर पांडे ने जानकारी दिया कि, पुलिस सहायक महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा के नेतृत्व में नेशलन हाईवे 30 पर ब्लैक स्पॉट दूधगांव और ग्रे स्पॉट सिघंनपुर, मस्सुकोकोड़ा, जुगानी पुल, जैतपुरी, नारंगी नदी पुल, चिखलपुटटी, बनियागांव, जोबा, घोड़ागांव का निरीक्षण कर इन जगहों पर हो रही दुर्घटनाओं के कारणों को जानने का प्रयास किया गया। यहां दुर्घटनाओ में कमी लाने झाडिय़ों को हटाने, सूचना बोर्ड, संकेतात्मक बोर्ड लगाने व अन्य उपाय करने का निर्देष दिये गए। इस दौरान यातायात पुलिस प्रभारी रविशंकर पाण्डेय व टीम, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी गौरव पाटले, नेशनल हाईवे पीआरए कम्पनी के पुष्पेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।


