कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 सितंबर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कोरोना वॉरियर्स मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का सम्मान समारोह कार्यक्रम 2 सितंबर को स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व कोण्डागांव जिला संगठन प्रभारी यशवर्धन राव, डीपीएम सोनल ध्रुव के हाथों मितानिनो को साड़ी, साल व श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम पूर्ण रूप से मितानिनों पर आधारित था। मितानिनों द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से मितानिनों ने झाड़ फूक छोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने अस्पताल जाने का संदेश दिया।
कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर घर घर जाकर जनता की सेवा में तत्परतापूर्वक लगी रहती हैं, शासन प्रशासन जो भी जिम्मेदारी देता है,मितानिन उसे त्वरित उन जिम्मेदारी को निभाते है। कोरोनाकाल में भी मितानिनो का कार्य सराहनीय रहा है।
मितानिनों को समानित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने कहा, मितानिनों का सम्मन करना गर्व की बात है। वैश्विक महामारी में मितानिनों के योगदान का भुलाया नही जा सकता। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुक दिवान, महिला अध्यक्ष कांग्रेस सुखबती मरकाम, विधायक प्रतिनिधि शिशर श्रीवास्तव, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन, शहर अध्यक्ष तरुण देवांगन, कांग्रेस महिला शहर अध्यक्ष, तबस्सुम बानो, कांग्रेस महामंत्री सुरेश पाटले, सकुर खान, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शिल्पा देवांगन व अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।


