कोण्डागांव

प्रभारी मंत्री लखमा ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, विकास कार्यों पर चर्चा
01-Sep-2021 9:09 PM
  प्रभारी मंत्री लखमा ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, विकास कार्यों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 सितंबर। जिला के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने 1 सितंबर को स्थानीय कांग्रेस भवन में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से विशेष बातचीत की।

चर्चा में जिले के मुख्य विकास कार्यों पर चर्चा हुई। आगामी दिनों में संगठन हाई कमान से जिले के निरीक्षण का फैसला लिया जा सकता है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, नारायणपुर विधायक व हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चन्दन कश्यप, कोण्डागांव प्रभारी यश्वर्धन राव, प्रदेशक कांग्रेस महासचिव मनीष श्रीवास्तव, रवि घोष सहित झुमुक दीवान, कैलाश पोयम युसुफ रिज़वी, गजेन्द्र राठौर, शिशिर श्रीवास्तव, बुधराम नेताम, पीताम्बर नाग और समस्त विंग के पधाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट