कोण्डागांव

उपडाकपाल दीपक के स्थानांतरण पर दी विदाई
01-Sep-2021 9:06 PM
 उपडाकपाल दीपक के स्थानांतरण पर दी विदाई

कोण्डागांव, 1 सितंबर। स्थानीय उपडाकघर में पदस्थ डाकपाल दीपक वासनिक का स्थानांतरण दुर्ग प्रधान डाकघर होने पर 31 अगस्त को उन्हें विदाई दी गई।

इस अवसर पर कर्मचारियों के द्वारा उपहार भेंट किया गया। सभी ने श्री वासनिक के कार्यकाल की प्रशंसा की। इस मौके पर उपसंभागीय निरीक्षक रवि साहू, सतीश रेड्डी, रामचरन साहू, नईम खान, अनिल दीवान, डिकेश मिर्झा, शत्रुघन निषाद, अविनाश क्षत्रिय, राधे, अजय सोढ़ी, मोनू पटेल सहित समस्त डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट