कोण्डागांव
कुत्ता काटने से आधे घंटे में छह घायल पहुंचे जिला अस्पताल
31-Aug-2021 10:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 31 अगस्त। नगर में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है। आज भी आवारा कुत्तों के हमले से घायल हुए 6 घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल लाया गया। इनमें कोण्डागांव के महात्मा गांधी वार्ड निवासी मोजाहिद खान (30) पिता समीम को टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे चिकन मार्केट के पास आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। तो वहीं डोंगरीगुड़ा निवासी बुधन सोरी (45), समीर सोरी (14), शैलेंद्र (3), सुकालु (50) और छाया (6) को उनके ही मोहल्ले में ही एक आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाया हैं। सभी घायल जिला अस्पताल में उपचार के लिए आधे घंटे के अंतराल में पहुंचे, जहां इनका उपचार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


