कोण्डागांव

जन्माष्टमी झांकी रैली पर यादव समाज की बैठक
26-Aug-2021 8:56 PM
  जन्माष्टमी झांकी रैली पर यादव समाज की बैठक

कोण्डागांव, 26 अगस्त। जिला कोण्डागांव के यादव समाज की जिला स्तरीय बैठक राधा कृष्ण मंदिर में रखी गई थी, जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप में मनाने एवं बाइक रैली व सामाजिक कार्यक्रम जो कि चौपाटी मैदान में किया जाना है इसके बारे में चर्चा की गई, जिसमें शोभायात्रा 11 बजे कृष्ण मंदिर से झांकी के साथ शुरू होकर के नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निकलेगी। बाइक रैली में केवल समाज के ही लोगों को ही अनुमति दी गई है।

 मुख्य अतिथि मोहन मरकाम एवं विशेष अतिथि संत राम नेताम, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी व नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल रहेंगे। बैठक में आज सम्भाग संरक्षक प्रेमनाथ यादव युवा प्रकोष्ठ सम्भाग अध्यक्ष गुड़ु राम पाल यादव जिला संरक्षक बंशीराम यादव जिलाध्यक्ष माखनलाल यादव कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनाराम यादव जिलाउपाध्यक्ष सादुराम यादव बालनाथ यादव पीताम्बर यादव सनत यादव युवा प्रकोष्ठ से रितेश यादव राकेश यादव बृजलाल यादव जगदीश यादव तुलाराम यादव महिला प्रकोष्ठ एवं सभी जिला एवं ब्लॉक के अध्यक्ष व क्षेत्रिय अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट