कोण्डागांव
संकुल समन्वयक ने शिक्षकों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर के मीडिया कक्ष में नवीन संकुल सुरडोंगर के शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संकुल केंद्र सुरडोंगर के अंतर्गत आने वाले 7 विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।
संकुल प्रमुख राम गोपाल ठाकुर प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल सुरडोंगर एवं नवनियुक्त संकुल समन्वयक बनिया राम कुंजाम का पुष्पगुच्छ व गुलाल से स्वागत सम्मान किया गया।
शिक्षा में गुणवत्ता, प्रभावपूर्ण नियंत्रण व मार्गदर्शन के उद्देश्य से नए संकुल केंद्रों का निर्माण किया गया है। जिसके प्रमुख उस क्षेत्र में स्थित हायरसेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को चुना गया है। संकुल के समस्त संस्थाओं के बीच आपसी समन्वय, सहयोग व शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से चर्चा परिचर्चा की गई। जिसके अंतर्गत प्राचार्य रामगोपाल ठाकुर ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय संचालन, रखरखाव व अध्यापन से संबंधित बातों से अवगत कराया और उन्हें नई ऊर्जा एवं उमंग के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल सुरडोंगर के व्याख्याता ईश्वर लाल पटेल, जी आर वट्टी, नवनियुक्त संकुल समन्वयक बनिया राम कुंजाम एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


