कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी/केशकाल, 22 अगस्त। बड़ेराजपुर ब्लॉक का एकमात्र अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने हर्ष उल्लास के साथ सीआरपीएफ कैम्प में जाकर जवानों के साथ राखी का पर्व मनाया। प्राचार्य के मार्गदर्शन में सभी छात्राएं सीआरपीएफ कैंप एवं पुलिस थाना विश्रामपुरी के जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के मेजर पंकज शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे के लिए निरंतर प्रयास करने के साथ ही साथ स्कूली जीवन में अनुशासन की महत्ता पर बल देते हुए रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही विश्रामपुरी थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव ने भी छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्राचार्य बी. पद्मावती राव ने सीआरपीएफ के जवानों को राखी बांधकर शुभकामनाएं दी। डीएवी छात्र-छात्राएं सीआरपीएफ के जवानों को देखकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। उनकी देशभक्ति जज्बा को देखकर सभी ने सलाम किया। राखी के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण ने सभी को प्रफुल्लित कर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पालक सदस्यों कमलेश ठाकुर, ताराचंद सेठिया, धीरेंद्र कश्यप, सीमा प्रधान, साहू मैडम ने भरपूर सहयोग दिया, साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं का अमूल्य योगदान रहा।


