कोण्डागांव

बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, पूरे दिन रहा शुभ मुहूर्त
22-Aug-2021 9:20 PM
बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी, पूरे दिन रहा शुभ मुहूर्त

कोण्डागांव, 22 अगस्त। रक्षाबंधन पर्व को लेकर भाई बहनों में काफी उत्साह दिखाई दिया। नन्हीं बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सुबह से ही तैयार होकर राखी बांधी, तो वहीं नौकरी करते भाई या बहन छुट्टी के अवसर पर राखी बंधवाने के लिए कोण्डागांव पहुंचे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस वर्ष सुबह से लेकर शाम तक रक्षाबंधन का शुभ अवसर माना गया है।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार, जिला संघ के मार्गदर्शन में विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ेबेंदरी के शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा में भारत स्काउट व गाइड के कब बुलबुल टीम ने कब मास्टर पवन साहू के नेतृत्व में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पीआर ध्रुव उपस्थिति रहे। इस अवसर पर बुलबुल के बहनों ने कब के भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा। इसके बाद शाला परिसर में स्वयं द्वारा रोपित आंवला वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा प्रदान करने का शपथ लिया गया।

रक्षाबंधन पर्व के चलते नगर के सभी मिष्ठानों में भीड़ नजर आई। नगर के बस स्टैंड में संचालित समस्त मिष्ठान में 22 अगस्त को मिठाई लेने के लिए जहां एक ओर भीड़ नजर आई तो वहीं दूसरी ओर भीड़ का अंदेशा व्यक्त करते हुए होटल संचालकों के माध्यम से पहले ही तैयारियां कर ली गई थी। आज बस स्टैंड में संचालित होटलों में फास्ट फूड या नाश्ता की सर्विस नहीं दी जा रही है, यहां केवल मिठाई की बिक्री हो रही है।

रक्षा बंधन के अवसर पर जहां सभी भाई-बहन रक्षाबंधन के त्योहार में व्यस्त होते है, वहीं दूसरी ओर सडक़ सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनाए रखने वाले कलाईयां आज के दिन सूनी रह जाती हैं। इस वर्ष ऐसा नहीं हुआ, यहां अपने ड्यूटी समय से समय निकाल कर यातायात जवानों ने अपने बहनों के हाथों कार्यालय में ही राखी का पर्व मनाया।

 तो वहीं यातायात पुलिस की सभी महिला जवानों ने शाखा प्रभारी रविशंकर पांडे को रक्षा बंधन बांधा।


अन्य पोस्ट