कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 अगस्त। विकासखंड के बनजुंगानी संकुल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव किबईबालेंगा में मनाया गया। यहां जनप्रतिनिधियों ने नव प्रवेशी कक्षा पहली, छठवीं और नवमी के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक और गणवेश बांटकर उन्हें आशीर्वचन देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह शिक्षा रथ संकुल अंतर्गत चारों पंचायत के सभी ग्राम, पारा मोहल्लों में जाकर शिक्षा के प्रति जागरूक, पौधारोपण और कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करेगा।
जानकारी अनुसार, संकुल बंनजुंगानी शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में, समाज कल्याण, अभिभावकों को जागरूक करते हुए प्रतिवर्ष नए-नए नवाचारी पहल कर नये आयाम स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के द्वारा शाला प्रांगण में पौधारोपण किया गया और 30 बच्चों को फलदार पौधे देकर उसे बचाने और सुरक्षा करने को कहा गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा और जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र पांडे के द्वारा शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा कर शाला संचालन के संबंध में शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य अतिथि शिवलाल मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को शिक्षित होना जरूरी है अभिभावक अपने बच्चों को साफ-सफाई के साथ नियमित स्कूल भेजे। इस अवसर पर जनपद सदस्य दिनेश कोर्राम, सरपंच जयलाल मरावी, दुकारु कोर्राम, पूर्व उपसरपंच भवर सिंह कौशल, सभी स्कूलों के शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति,स्व सहायता समूह, अभिभावक और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


