कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 अगस्त। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने 19 अगस्त को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा, प्रवीर बदेशा, सेवक राम नेताम ने राज्यपाल के साथ प्रदेश और जिला कोण्डागांव के वर्तमान हालातों को लेकर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।
लता उसेंडी ने बताया कि, वतर्मान में जिला कोण्डागांव से अनेक मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में जा चुके हैं, जबकि टालमटोल का रवैया अपनाते हुए प्रशासन अपना पल्ला झाड़ते महज खानापूर्ति करता नजर आता है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में एमपीडब्लू भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाने की मांग सहित अन्य स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर राज्यपाल से प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की।
इस दौरान नाराज विपक्ष ने राजभवन पहुंच प्रदेश सरकार की कई नाकामियां गिनाईं। जिस पर राज्यपाल ने आश्वस्त किया की सितंबर में वे स्वयं कोण्डागांव आयेंगी और जिला प्रशासन से आगे की चर्चा कर समस्याओं के निराकरण का हर संभव प्रयास करेगी। इस दौरान आकाश मेहता, झारीराम सलाम, अनिता नेताम, हरिशंकर नेताम व जागेश्वर हिडक़ो मौजूद रहे।


