कोण्डागांव
कोण्डागांव, 19 अगस्त। विकासखण्ड अंतर्गत शाउमा विद्यालय करंजी के छात्र छात्राओं ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन जागरूकता रैली निकालकर आओ स्कूल चले अभियान के साथ-साथ ग्रामीणजनों में कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का काम किया गया। शाला परिवार की ओर से एक जन जागरूकता रथ तैयार किया गया। जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा ने रवानगी की। जनजागरूकता रैली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से जिला शिक्षा अधिकारी के साथ जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा महेन्द्र पाण्डेय, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद हुसैन अंसारी, बीआरसी अवधेश पांडे, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, संकुल समन्वयक सी.एल माहला सहित विद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं प्राचार्य भूपेश्वरी ठाकुर सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ने इस अभियान में सहभागी बने।
इस अभियान के माध्यम से छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रथ के साथ रैली निकालकर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के विद्यालय आने के लिए एवं ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।


