कोण्डागांव

रिश्तेदार निकला किडनैपर
17-Aug-2021 8:50 PM
रिश्तेदार निकला किडनैपर

  30 लाख के लिए 11 साल के बालक को किया था अगवा, लोकेशन ट्रेस कर जंगल से छुड़ाया, 2 गिरफ्तार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 अगस्त। सिटी कोतवाली पुलिस के पास 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए मासूम बच्चे की अगवा किए जाने का मामला 16 अगस्त की शाम को पहुंचा। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर जंगल से अपहृत बच्चे समेत किडनैप करने वाले युवकों को धर दबोचा है। इस मामले में पकड़े गए 3 नाबालिग बताए जा रहे हंै, वहीं दो की गिरफ्तारी कर ली गई है। मामला कोण्डागांव के सोनाबाल गांव का है।

पुलिस को शिकायत मिली कि, सोनाबाल गांव का 11 वर्षीय चन्द्रप्रकाश सेठिया 16 अगस्त की शाम 5 बजे घर से लापता है। वह अपने साईकिल से घूमने निकला था। परिजनों ने पुलिस को यह भी शिकायत की कि, रात लगभग 9 बजे परिजनों के मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और चन्द्रप्रकाश सेठिया की वापसी के लिए 30 लाख रुपए की मांग की गई है। पुलिस ने मोबाईल नंबर धारक को ढूंढ निकाला और उससे पूछताछ की। लेकिन पुलिस के हाथ इस बार भी खाली रहे, मोबाईल धारक ने अज्ञात व्यक्ति को मोटर सायकल में लिफ्ट दिया था और उसी वक्त मोबाईल में बैलेंस न होना बता कर कुछ दूर जाकर बात की।

पुलिस विवेचना दौरान विभिन्न पहलुओं पर बारीकी छानबीन करते हुए अपहृत के रिश्तेदार पर संदेह होने पर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। नाबालिग ने अपने साथी धीरेन्द्र दास व अन्य 2 नाबालिग के साथ मिलकर अपहरण का प्लान बनाकर 16 अगस्त की शाम चन्द्रप्रकाश का हाथ, आंख व मुंह को बांधकर अपहरण करना बताया। अपहरण के बाद चन्द्रप्रकाश को मोटर सायकल में बैठाकर किवईबालेंगा ले गए। यहां धीरेन्द्र दास को अपहृत बालक को छिपाकर रखने के लिए दिए। धीरेन्द्र दास ने भूखे-प्यासे जंगल में पूरे रात भर रखा था। तीनों नाबालिग वापस कोण्डागांव आए।

 प्लान के अनुसार अपहृत बालक का रिश्तेदार नाबालिग अंजान व्यक्ति को देखकर लिफ्ट लेने के बहाने मोटर सायकल को रोक कर उसे मोबाईल मांग कर अपहृत बालक की बहन राजेश्वरी के मोबाईल पर फोन कर 30 लाख रुपये की मांग की।

बच्चें के सकुशल वापसी पर परिजनों ने पुलिस को पहनाया हार

नाबालिग आरोपी के द्वारा मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस ने चन्द्रप्रकाश सेठिया को किबाईबालेंगा के जंगलों से सकुशल बरामद कर लिया। चन्द्रप्रकाश सेठिया की सकुशल बरामदगी से खुश होकर परिजनों ने पुलिस को बधाई देते हुए कोतवाली पुलिस व एसडीओपी को पुष्पगुच्छ व हार पहनाकर अभिवादन किया।


अन्य पोस्ट