कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अगस्त। सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने कोण्डागांव के चिकलपुटी स्थित हेडक्वाट्र में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर कमांडेंट सुनील कुमार ने क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद कमांडेंट ने सभी जवानों व उनके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय द्वारा सभी अर्धसैनिक बलों में सबसे ज्यादा सीआरपीएफ के बहादुर अधिकारियों तथा जवानों को कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, पीपीएमजी तथा पीएमजी पदकों से नवाजा गया है। सभी पदक प्राप्त अधिकारियों तथा जवानों का नाम पढक़र सुनाया गया तथा उनके अदम्य साहस और शौर्य की प्रशंसा की गई।
उन्होंने आगे कहा, देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ जवानों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक रोधी अभियानों के सफल संचालन और माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए वीरता पदक का सम्मान मिला है। भारत को स्वतंत्रता प्राप्त कराने में अनेक क्रांतिकारियों तथा समाज सेवकों ने अपना बलिदान दिया है, जिससे अखण्ड भारत का संविधान लागू होकर आज हम 75वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं।