कोण्डागांव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
16-Aug-2021 9:15 PM
हर्षोल्लास के साथ मनाया  गया स्वतंत्रता दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 16 अगस्त। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ रविवार को प्रखंड में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया। बच्चे, जवान, बुजुर्ग और महिलाएं सभी देशभक्ति के उत्साह से ओत-प्रोत रहे। हालांकि जिला प्रशासन ने समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन नगरवासियों में उत्साह की कमी देखने को नहीं मिली।

इसी क्रम में प्रात: 8.30 बजे केशकाल नगर पंचायत कार्यालय में न. पं. अध्यक्ष रोशन जमीर खान व उपाध्यक्ष बिहारीलाल शोरी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इसके पश्चात 9 बजे केशकाल विधायक निवास में विधायक संतराम नेताम व पूर्व विधायक कृष्णकुमार ध्रुव ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया। इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, पूर्व विधायक के.के ध्रुव, आर.एन.आर गुप्ता, सगीर अहमद कुरैशी, यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, इलियास मेमन, पार्षदगण- यासीन मेमन, अनिल उसेंडी, पंकज नाग, खिलेश्वर शोरी, पीताम्बर नाग समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट