कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित मोहम्मद नगर निवासी गेनेन्द्र कुमार सोनी का इस वर्ष के आईआईटी परीक्षा में 14832 रैंक प्राप्त किया, जिससे उसका चयन एनआईटी के लिए हुआ है। गेनेन्द्र कुमार सोनी के एनआईटी चयन पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से उन्हें 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदाय किया गया हैं।
गेनेन्द्र कुमार सोनी महिला व बाल विकास विभाग में पदस्थ अर्जुन सिंह सोनी व गृहणी सुनिता के पुत्र हैं। पिता अर्जुन सिंह सोनी ने बताया कि गेनेन्द प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी रहा। उसने कक्षा 5वीं तक स्थानीय चावरा स्कूल कोण्डागांव में पढ़ाई की और 5वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर में इनका चयन हुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 8वीं से ए वन प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसके बाद उसने कक्षा 9वीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पाईकमाल ओडिशा में किया। पुन: 10वीं का पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर से पूरा कर 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जवाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर में अध्ययन के दौरान ही इन्होंने प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में अध्ययन के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण किया। इन सबके बाद गेनेन्द्र कुमार सोनी ने कक्षा 12वीं में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 11वीं एवं 12वीं परीक्षा के साथ ही इन्होंने आईआईटी परीक्षा की तैयारी की। आईआईटी की परीक्षा में 14832 रैंक प्राप्त हुआ और इस तरह इनका चयन एनआईटी में हुआ। शासन की ओर से मिले इस प्रोत्साहन इनका पूरा परिवार अत्यन्त ही हर्षित हैं और शासन के साथ-साथ आईआईटी परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।