कोण्डागांव

सडक़ निर्माण नहीं, ग्रामीणों ने सडक़ में रोपा धान
12-Aug-2021 4:40 PM
सडक़ निर्माण नहीं, ग्रामीणों ने सडक़ में रोपा धान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अगस्त।
जिला के बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार पसरा से आमगांव मार्ग की हालत इन दिनों अत्यंत जर्जर बनी हुई है। इसे लेकर के ग्रामीणों का 11 अगस्त को गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों के एक समूह ने इस मार्ग पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए धान रोपाई की।

जानकारी अनुसार, कोण्डागांव जिला के नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत शामिल बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जहां आज भी पहुंच मार्ग नहीं है, जिसे लेकर के बयानार क्षेत्र के ग्रामीण कईओ बार मंत्री, विधायक, कलेक्टर को लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं। लगातार अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। समस्याओं के समाधान नहीं होने पर बयानार क्षेत्र के एक युवा समूह ने बाजार पसरा से आमगांव मार्ग पर विरोध स्वरूप धान के पौधों का रोपाई कर डाला। 

इस दौरान मौके पर मौजूद युवा समूह ने जानकारी दी कि, इस मार्ग का आमगांव व उसके उस पर बसने वाली पूरी आबादी बयानार आर तक पहुंचने के लिए आम राह के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। लेकिन लगभग 8 से 9 किमी तक इस सडक़ की हालत काफी अधिक जर्जर है। जिस कारण से बयानार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, बाजार, थाना आदि पहुंचने के लिए ग्रामीणों को भारी दिक्कत हो रही है।

कीचड़ इतना कि, गांव तक नहीं पहुंचता एंबुलेंस
शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण के लिए धान रोपाई कर रहे ग्रामीणों युवाओं ने कहा, इस मार्ग पर बारिश के दौरान इतनी अधिक कीचड़ होती है कि एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती। ऐसे में उन्हें सही स्वास्थ्य सुविधा भी उन्हें नहीं मिल पाती है। इसीलिए शासन प्रशासन को जगाने के लिए धान का रोपण किया जा रहा हैं। 

इस ध्यान आकर्षण धान रोपाई कार्यक्रम में गोकुल बैध, लीमध सोरी, गणेश नेताम, दिनेश सोरी, हेमलाल नेताम, जैसीग नेताम, कुवर सिंह नेताम, लक्षण नेताम, रामसिंह सेारी, रामदिन नेताम, तीलेश बैध, दलशय नेताम, घश्या चक्रधारी, जैलाल नेताम, होलेश्वरी नेताम, टिकेश्वरी नेताम, हिरामनी नेताम, शंति चक्रधारी, ओलदई नेताम, चौते बाई नेताम आदि मुख्य रूप से नजर आए।
 


अन्य पोस्ट