कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 10 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज विकासखंड बड़ेराजपुर द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के युवा वर्ग, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, महिलाएं व पुरुष सभी अपने पारंपरिक वेशभूषा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुराना थाना विश्रामपुरी में स्थापित सल्लागागरा बूढ़ा पेन का सेवा अर्जी कर किया गया। सेवा अर्जी के पश्चात रैली मेन रोड मुख्य मार्ग से होते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण सेवा अर्जी किया गया उसके पश्चात जिम्मेदारीन माता गुड़ी में पहुंच कर पेन सेवा अर्जी कर गोंडवाना भवन भीमा मांडो बूढ़ा पेन का सेवा अर्जी किया गया। सेवा अर्जी करने के बाद रैली के माध्यम से तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपे गया। ततपश्चात यह रैली सीधे कार्यक्रम स्थल खेल मैदान (स्टेडियम) पहुंची जहां संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्मित ध्वजा रोहण समाज प्रमुखों के द्वारा किया गया तथा समाज प्रमुख सगाजनों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि विश्व आदिवासी दिवस के इस वर्ष के कार्यक्रम में पहले की अपेक्षा में काफी अधिक भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम में समय समय पर आदिवासी संस्कृति का सांस्कृतिक कार्यक्रम का लगातार दर्शक आनंद लेते रहे। कार्यक्रम प्रारंभ से लेकर अंत तक लिंगों गोटूल भीमा मांडो विश्रामपुरी बाजा टीम के द्वारा रेला पाटा गाया गया एवं नृत्य रैली की बीच प्रत्येक उपखंड से आए माटी मंदारी, हुलकी मंदारी, गुट्टा मंदारी, रेला पाटा पारंपरिक नृत्य के साथ रैली निकाली गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सगाजनों को नाश्ता के रूप में खिचड़ी वितरण किया गया।
अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन भी जारी है
सर्व आदिवासी समाज द्वारा लगातार 13 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी जारी है। फिर भी समाज की एकता को दिखाने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर खेती किसानी के सीजन में भी बढ़-चढ़ शामिल हुए। वहीं 13 सूत्रीय मांग पर भी समाज प्रमुखों ने प्रमुखता से रखी।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई बड़ेराजपुर का भरपूर सहयोग रहा। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई बड़ेराजपुर के सर्व आदिवासी समाज सामान्य प्रकोष्ठ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, युवा प्रभाग, गोंडवाना समन्वय समिति, गोंडवाना समाज समन्वय समिति युवा प्रभाग, हल्बा समाज, पठारी समाज, पारधी समाज, सरपंच संघ, जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।