कोण्डागांव

कोण्डागांव, 9 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में 9 अगस्त को युवक कांग्रेस का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया। यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष जुमुक लाल दीवान, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन, प्रवक्ता डॉ. शिल्पा देवांगन और सुरेश पटले की मुख्य उपस्थिति में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा ने युवक कांग्रेस का झंडे फहराया। साथ ही इस अवसर पर शपथ ग्रहण किया गया कि, युवक कांग्रेस जिला में अपना विस्तार करते हुए आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत दिलाएगा।61वीं स्थापना के अवसर पर मौके पर मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के समक्ष युवा कांग्रेस के इतिहास के बारे में बताया गया। साथ ही वर्तमानव परिस्थिति में वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में भी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सम्पूर्ण देश में उनकी टीम योद्धा बनकर आमजन की सेवा में लगी रही।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीव्ही श्रीनिवासन ने ऑक्सीजन मेन का नाम तक दे दिया, जब महामारी अपने चरम सीमा पर थी, तब पूरा देश ऑक्सीजन के लिए भटक रहा था तब बीव्ही श्रीनिवासन ने लोगों के एक फोन कॉल एक ट्वीट को देख त्वरित रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर ले कर पहुंच जाते थे। केंद्र की मोदी सरकार में भाजपा के सांसद तक ने युवा कांग्रेस के मुखिया से ऑक्सीजन सिलेंडर की गुहार लगाई थी। इसके बदले में मोदी सरकार ने जांच शुरू करा दी कि आखिर श्रीनिवासन को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल कहा से रहा है।
कार्यक्रम में जिला जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी झुमुक दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष भारत देवांगन, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, सुरेश पाटले, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, हीरा दीवान, युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान, देवेन्द कोर्राम, सर्वेश सेठिया, सतीश नेताम, हेमंत भोयर, प्रवीण मिश्रा, देवसिंग बघेल आदि मौजूद रहे।