कोण्डागांव

एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण
07-Aug-2021 8:49 PM
 एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 अगस्त। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 2 अगस्त से स्कूलों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसे स्थिति में कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने और उनको पोष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने निर्देश जारी कर सभी विकासखण्डों के राजस्व अधिकारियों, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को स्कूलों में जा कर कोरोना दिशा निर्देशों का पालन कराने के साथ मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। इसके तहत् शुक्रवार को एसडीएम गौतम चंद पाटिल और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव द्वारा कोण्डागांव विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला राउतपारा, प्राथमिक शाला धाकड़पारा, प्राथमिक शाला पलारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने सभी स्कूलों में मास्क के अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली गई।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन की स्वयं चखकर जांच की गई और एसडीएम द्वारा बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर स्कूल न आकर घर पर ही रहने की सलाह दी गयी। इससे पूर्व गुरूवार को एसडीएम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा माध्यमिक स्कूल चिखलपुटी का भी निरीक्षण किया गया था।


अन्य पोस्ट