कोण्डागांव

गांजा तस्करी में आरोपी को 10 साल कैद
07-Aug-2021 8:48 PM
गांजा तस्करी में आरोपी को 10 साल कैद

कोण्डागांव, 7 अगस्त। जिला के विशेष सत्र न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) सुरेश कुमार सोनी न्यायालय में गांजा तस्करी के आरोप में राजकुमार केंवट (42) निवासी गढ़ा जिला जबलपुर मध्यप्रदेश को 10 वर्ष सश्रम करावास और एक लाख रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

शासन की ओर से पैरवी किए लोक अभियोजक दिलीप जैन ने बताया, 14 जनवरी 2018 को सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने नारायणपुर तिराहा के पास नाकेबंदी राकुमार को गिरफ्तार किया था। इसके पास से 22 पैकेट में 100.034 किग्रा गांजा पाया गया था।


अन्य पोस्ट