कोण्डागांव

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पर बैठक
07-Aug-2021 8:39 PM
 नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7  अगस्त। नगर के विकासनगर में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार की दोपहर नवोदय परीक्षा के सम्यक व सुचारू संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में केंद्राध्यक्षों, खंड शिक्षा अधिकारी, केंद्र स्तरीय प्रेक्षकों संग बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय अनुपम शुक्ल ने जिला शिक्षा अधिकारी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।

इस दौरान नवोदय विद्यालय समिति व सीबीएसई द्वारा जारी परीक्षा सबंधित दिशानिर्देशों को कोविड -19 प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षित व शुचितापूर्ण ढंग से अनुपालन करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें केंद्राध्यक्ष, केंद्र स्तरीय प्रेक्षक, कक्ष निरीक्षक और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्य विवरण व दायित्वों पर भी चर्चा की गई।

उक्त बैठक में अंत में परीक्षा सामग्रियों व सम्बंधित अन्य सामग्रियों का वितरण भी सम्बंधित केंद्राध्यक्षों को किया गया।

 बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को परीक्षा की शुचिता व गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी दिशानिर्देशों की अनुपालना समयबद्ध रूप में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अंत में नवोदय परीक्षा प्रभारी अलका व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक स्नेहिल सिंह द्वारा परीक्षा सामग्रियों व अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी सम्बंधित केंद्राध्यक्षों को किया गया।

जानकारी हो, परीक्षा जिले के 7 परीक्षा केंद्रों क्रमश: शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव, दंडकारण्य महाविद्यालय केशकाल, शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी, बडेराजपुर व विश्रामपुरी में आयोजित होगी, इसके लिए कुल 2 हजार 245 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।


अन्य पोस्ट