कोण्डागांव

खाद की कमी को ले कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
06-Aug-2021 9:05 PM
खाद की कमी को ले कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 केशकाल,  6 अगस्त। समूचे छत्तीसगढ़ के किसानों पर इस वर्ष खाद का संकट मंडरा रहा है। एक ओर जहां शासकीय लेम्प्सों में समय से खाद का भंडारण नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर निजी दुकानों में किसान अधिक रेट में खाद लेने पर मजबूर हैं। इस परिस्थिति में केशकाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इस खाद के संकट का केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए धरना दिया है। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा छ.ग के किसानों के साथ किये जा रहे इस भेदभाव पूर्ण रवैये को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा। अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार को जल्द से जल्द भरपूर मात्रा में खाद की आपूर्ति करने की मांग की है।

इस दौरान केशकाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश नेताम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्नान पर केशकाल जिला सहकारी बैंक के सामने ब्लॉक कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व किसान भाइयों ने खाद की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना दिया है। मोदी सरकार की निष्क्रियता के कारण छत्तीसगढ़ के किसानों को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं। खरीफ सीजन के लिए राज्य सरकार द्वारा 11.75 लाख टन रासायनिक खाद उर्वरकों की आपूर्ति की मांग की गई थी, इसके विरुद्ध 7 जुलाई तक छ.ग को मात्र 5.26 मैट्रिक टन रासायनिक खाद प्रदान किया गया जो कि कुल मांग का 45 प्रतिशत है। यही वजह है कि प्रदेश में किसानों को मांग अनुसार रासायनिक खाद की आपूर्ति में दिक्कत हो रही है और खरीफ की खेती प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत के अध्यक्ष रोशन जमीर खान, कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री कलीम खान, जिला विशेष आमंत्रित सदस्य मनसुखलाल भूरट, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पिताम्बर नाग, राजीव गांधी ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष राखी ननवानी, जनपद सदस्य रोहित नाग, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश्वरी हिडक़ो, सरपंचगण- ओमप्रकाश मरकाम, श्रीमती सुरेखा मरकाम, संगीता नेताम श्यामलाल नेताम, भवानी ध्रुव, सालिक जायसवाल एवं समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्य पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट